मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 17 वर्षीय इंटर की छात्रा की सोमवार को कथित प्रेमी (Lover) ने गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। मृतका की मां ने गला दबाकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपित के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध हत्या एवं अन्य वांछित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों ने तहरीर में बताया कि गांव निवासी नित्यानंद ने प्रेम प्रसंग के बीच उनकी बेटी की कुछ अतरंग तस्वीरे व वीडियो बना ली थी। करीब एक साल से नित्यानंद उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता था।
बताया कि इकतरफा प्रेम के कारण कई बार वह घर पर आकर मुझे और बेटी को धमकाया कि अगर उसकी शादी किसी और जगह होगी तो वह उसे जान से मार डालेगा। 20 मार्च को नित्यानंद कथित प्रेमिका का वीडियो और फोटो गांव के युवकों को दिखा रहा था। पुत्री ने वीडियो और फोटो डिलीट करने को कहा तो उसने मारपीट की। आरोप है कि सोमवार की सुबह जब घर पर परिजन इधर-उधर अपने कार्य में व्यस्त थे, उसी समय नित्यानंद घर में घुस कर लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करना चाहा। इंकार करने पर उसने पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी।
सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह ने बताया कि मृतका की मां द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपित के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी घटना के बाद एसपी अजय कुमार सिंह, एएसपी महेश सिंह अत्री के साथ सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन से मिले। एसपी ने हत्यारोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया।