Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पोस्ट ऑफिस की इन 3 स्कीम में करें निवेश, कम बचत में मिलेगा मोटा फंड

Post Office

Post Office

अगर आप देश में लगातार बढ़ती महंगाई के चलते छोटी-छोटी बचत करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ये 3 छोटी बचत योजनाएं काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं. इन योजनाओं में निवेश करके आप भविष्य में अच्छा खासा मोटा फंड बना सकते हैं. इन योजनाओं में आप हर महीने 500 रुपए निवेश करके शुरुआत कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको लंबे समय के लिए निवेश करना होगा.

बता दें कि कई छोटी बचत योजनाओं पर वर्तमान ब्याज दरें सार्वजनिक और निजी बैंकों द्वारा वर्तमान में दी जाने वाली योजनाओं की तुलना में बेहतर हैं. छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को समय-समय पर और बाजार के आधार पर संशोधित किया जाता है. सरकार के पास सार्वजनिक भविष्य निधि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र और डाकघर में उपलब्ध विभिन्न जमा योजनाओं जैसी कई छोटी बचत योजनाएं हैं.

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अन्य बैंकों की योजनाओं से बेहतर हैं. छोटी बचत योजनाओं की लागू दरों समय-समय पर संशोधित होती रहती हैं. चुनिंदा छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अंतिम बार वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए संशोधित किया गया था. छोटी बचत योजनाओं पर लागू होने वाली ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती हैं. आप इन योजनाओं में छोटी बचत करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

पीपीएफ स्कीम (PPF)

सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) स्कीम में आप 500 रुपए से खाता खुलवा सकते हैं. और इस खाते में आप हर महीने 500 रुपए करते हैं तो आप भविष्य में मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम में 7.1 फीसदी से 7.6 तक का सालाना ब्याज मिलता है. इसमें आप अधिकतम 150000 रुपए सालाना निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्कीम में आपको आयकर अधिनियम धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojna) 

सुकन्या समृद्धि खाता योजना में भी आप 500 रुपए से खाता खुलवा सकते हैं. और इस खाते में आप हर महीने 500 रुपए करते हैं तो आप भविष्य में मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम में 7.1 फीसदी से 7.6 तक का सालाना ब्याज मिलता है. इसमें आप अधिकतम 150000 रुपए सालाना निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्कीम में आपको आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.

सख्त पहरे में चेक होंगी UP Board की कॉपियां, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट

आरडी अकाउंट स्कीम (RD Scheme)

आप पोस्ट ऑपिस (Post Office) की आरडी अकाउंट (Post Office Recurring Deposit Account) योजना में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में आरडी पर 5.8 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. यह ब्याज दर त्रैमासिक रूप से मिलती है. आप इस स्कीम में हर महीने कम से कम 100 रुपए या 10 रुपए के गुणकों में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेश के लिए कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. इस स्कीम में भी आप निवेश करके मोटा फंड तैयार कर सकते हैं.

Exit mobile version