कैथल। मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे 370 पटवारियों के मामले में कहा है कि इस मामले में जांच चल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह सूची कहां से और कैसे जारी हुई। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए कैथल पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी प्रकार की अनियमिताओं व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता से किए वादे पूरा करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार की प्राथमिकता ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
नई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आपसी भाईचारे को करेगी मजबूत
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का भी जिक्र किया। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई कमेटी धार्मिक कार्यों को मजबूती प्रदान करेगी।
सैनी (CM Nayab Saini) ने विश्वास जताया कि चुनकर आने वाले प्रतिनिधि धार्मिक और सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कमेटी न सिर्फ धार्मिक गतिविधियों को बल देगी बल्कि समाज में एकता और सद्भाव को भी मजबूत करेगी।