कप्तान इयोन मोर्गन की नाबाद 68 रन की कप्तानी पारी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (34 रन पर चार विकेट) की पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को 60 रन से हराकर आईपीएल प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखा जबकि राजस्थान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद अपनी शानदार गेंदबाजी से राजस्थान को 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। कोलकाता की 14 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई है।
धोनी ने पंजाब को आईपीएल-13 टूर्नामेंट से आउट कर, जीत के साथ ली विदाई
कोलकाता इस जीत के साथ आठवें स्थान से उठकर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है। कोलकाता को प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तथा मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा।
राजस्थान को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और 12 अंकों के साथ उसका टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। राजस्थान इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गयी है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हुई हैं। राजस्थान आठवें, चेन्नई सातवें और पंजाब छठे स्थान पर रही।