Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020 : कोलकाता ने 37 रनों से रोका राजस्थान का विजय रथ

IPL 2020

IPL 2020

कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने टीम मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की मौजूदगी में जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को 37 रन से हराकर आईपीएल-13 में राजस्थान टीम के विजय रथ को रोक दिया।

कोलकाता ने ओपनर शुभमन गिल के 47 रन और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और राजस्थान की मजबूत बल्लेबाजी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। राजस्थान के लिए टॉम करेन ने नाबाद 54 रन बनाये। कोलकाता ने इस तरह तीन मैचों में दूसरी जीत हासिल की जबकि राजस्थान को दो जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा।

हाथरस गैंगरेप: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पीड़िता के रात में अंतिम संस्कार का बताया ये कारण

राजस्थान ने अपने पहले दो मुकाबलों में 200 से ऊपर का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच में कोलकाता के गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के आगे उसके बल्लेबाजों ने ख़ासा निराश किया। राजस्थान की आधी पारी तो 42 रन पर निपट गयी थी जिसके बाद उसके पास वापसी करने के लिए ताकत नहीं बची।

Exit mobile version