Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020 : मुंबई ने राजस्थान को 57 रनों से दी शिकस्त, बुमराह को मिले 4 विकेट

IPL 2020

IPL 2020- mumbai indians won the match

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की नाबाद 79 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह (20 रन पर चार विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को एकतरफा अंदाज में 57 रन से हरा दिया। मुंबई ने इस तरह पांच साल के बाद आईपीएल में राजस्थान पर जीत दर्ज की।

मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया और राजस्थान को शुरुआत में झकझोरने के बाद उसकी चुनौती को 18.1 ओवर में 136 रन पर थाम लिया।

फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने तोड़ा ICC का नियम

मुंबई की छह मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं। मुंबई की टीम तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है।

सुष्मिता सेन की बेटी रेने शुरू की फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ की शूटिंग

राजस्थान को दूसरी तरफ पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह सातवें स्थान पर खिसक गयी है। सूर्य ने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन में 11 छक्के और दो छक्के लगाए जबकि राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 70 रन बनाये।

Exit mobile version