Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूएई में IPL 2020 का होगा आयोजन, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन पटेल ने की पुष्टि

मुंबई। टी20 वर्ल्ड कप 2020 के रद्द होने के बाद आईपीएल 2020 का रास्ता तो पहले ही साफ हो गया था और अब इस पर मुहर भी लग गई कि इस साल आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में होगा। इस बात की पुष्टि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को की।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन के बृजेश पटेल ने बताया, ‘कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ IPL 2020 अब यूएई में आयोजित होगा। हमने सरकार की मंजूरी के लिए आवेदन भेजा है। इस मीटिंग में आगे की प्लानिंग पर चर्चा करेंगे।’

इससे पहले बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा था, ‘आईपीएल जीसी एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर हर तरह का निर्णय (अंतिम कार्यक्रम) लेगी। अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो। इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में होगा। मुश्किल सिर्फ इसके परिचालन को लेकर है। आप इसका आयोजन देश में करें या बाहर, इससे काई फर्क नहीं पड़ता ।

इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त, कोरोना संकट के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द

कोविड-19 के कारण आईपीएल को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जिससे सितंबर से नवंबर की शुरूआत तक आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है। आईसीसी की घोषणा से पहले ही आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरु कर दिया था।

महामारी के दौरान ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों की मैदान तक पहुंच नहीं होने के कारण, टीमों को तैयारी करने के लिए कम से कम तीन से चार सप्ताह की आवश्यकता होगी। विदेशी खिलाड़ी सीधे अपने देशों से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे। टीम के एक मालिक ने पीटीआई से कहा कि हमारे खिलाड़ियों को कम से कम तीन से चार सप्ताह के अभ्यास की आवश्यकता होगी। बीसीसीआई से तारीखों की घोषणा होने के बाद हम अपनी सभी योजनाओं को अंतिम रूप देंगे। ऐसा लग रहा है कि आईपीएल यूएई में होगा और हम इसके लिए तैयार हैं।’

आईपीएल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जिसमें टेस्ट खिलाड़ियों के अभ्यास का मुद्दा अहम होगा। चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी जैसे टेस्ट विशेषज्ञ, जो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल के समय में अहमदाबाद के पुनर्निर्मित मोटेरा स्टेडियम में जैव-सुरक्षित वातावरण में अभ्यास कर सकते हैं। महामारी के दौरान ‘घर से काम’ की सफलता को देखते हुए इस बात की संभावना है कि आईपीएल कमेंट्री घर से होगी। यह सुरक्षित और लागत को कम करने वाला विकल्प होगा, जिससे 71 साल के सुनील गावस्कर जैसे कमेंटेटर को सहूलियत होगी।

किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि दर्शक लाइव क्रिकेट के लिए तरस रहे हैं और ऐसे में इस आईपीएल को टेलीविजन पर रिकार्ड संख्या में लोग देखेंगे। यह देखना हालांकि बाकी है कि प्रसारणकर्ता मौजूदा वित्तीय माहौल में प्रायोजकों से कितना आकर्षित कर पाता है। आईपीएल जीसी बैठक में जिन मुद्दों का हल खोजा जाएगा उनमें

Exit mobile version