Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोवाक जोकोविच की वजह से IPL 2020 होने वाला था रद्द

नई दिल्ली| भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का आयोजन यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवंबर के बीच किया गया। इसमें एक बार रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए खिताब अपने नाम किया। यह उनका कुल मिलाकर पांचवां आईपीएल खिताब था।

कोरोना वायरस की पाबंदियों की वजह से इसका आयोजन दुबई, शारजाह और अबुधाबी शहर में किया गया। इस दौरान अंपायर और खिलाड़ियों को जैविक सुरक्षित माहौल में रखा गया था। 29 मार्च को प्रस्तावित टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद काफी समय तक इस बात पर फैसला नहीं लिया गया था कि इसका आयोजन इस साल होगा कि नहीं। आपको बता दें कि इतनी देरी होने में टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का कोरोना वायरस पॉजिटिव होना भी एक वजह थी।

पोंटिंग ने स्टॉयनिस के लिए कहा- पांच गुना हो चुके हैं बेहतर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने हाल ही में बोर्ड सचिव जय शाह के साथ आईपीएल पर फैसला लेने को लेकर हुई बातचीत का खुलासा किया। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में धूमल ने कहा कि नोवाक जोकोविच के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हमारा दिमाग दो तरफ था।

इस दौरान बहुत सारे लोग आईपीएल नहीं कराने के लिए हमसे कह रहे थे। इस दौरान हमारे मन में यह भी सवाल था कि अगर किसी खिलाड़ी को कोरोना हो गया तो हम क्या करेंगे। इस दौरान जय शाह ने आगे कहा कि हमें आगे बढ़ना चाहिए।

Exit mobile version