मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन शनिवार (26 मार्च) को शुरू हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए इस सीजन के पहले मैच की शुरुआत भी निराली हुई. आईपीएल 2022 की पहली बॉल ही नो-बॉल निकली, बाद में इसी ओवर में विकेट भी गिर गया.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया और पहला ओवर उमेश यादव ने डाला. उनकी पहली बॉल ही नो-बॉल साबित हुई. लेकिन उसी ओवर में उमेश यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ को चलता किया.
आईपीएल 2022 का पहला ओवर- बॉलर उमेश यादव
0.1 ओवर- नो बॉल
0.1 ओवर- कोई रन नहीं
0.2 ओवर- वाइड बॉल
0.2 ओवर- कोई रन नहीं
0.3 ओवर- ऋतुराज गायकवाड़ आउट
0.4 ओवर- वाइड
0.4 ओवर- कोई रन नहीं
0.5 ओवर- कोई रन नहीं
0.6 ओवर- कोई रन नहीं
IPL 2022: कल से होगा IPL का आगाज, यहां देखें पूरा शेड्यूल
आपको बता दें कि मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर तो चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रवींद्र जडेजा के हाथ में है. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.
पहले ही मैच में बिखर गई चेन्नई सुपर किंग्स…
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहतरीन नहीं रही. पहले ही ओवर में विकेट गिरा, उसके बाद छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. सिर्फ 61 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम आउट हो गई थी.
1-2 ऋतुराज गायकवाड़- 0.3 ओवर
2-28 डेवोन कॉन्वे- 4.1 ओवर
3-49 रॉबिन उथप्पा- 7.5 ओवर
4-52 अंबति रायडू- 8.4 ओवर
5-61 शिवम दुबे- 10.5 ओवर