चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) ने IPL 2025 में जीत के साथ आगाज किया है। 23 मार्च को हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक उसने धमाकेदार जीत हासिल की। सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई की टीम ने अपना दबदबा दिखाया। पहले गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी से मुंबई की टीम को पूरी तरह पस्त कर दिया।
CSK के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया और MI की टीम को महज 155 रनों के स्कोर पर रोक दिया।
IPL 2025: ईशान की आंधी में उड़ा राजस्थान, हैदराबाद ने किया जीत का आगाज
वहीं चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 5 गेंद रहते हासिल कर लिया। इस तरह उसने पॉइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोल लिया है।