बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction) 2022 के लिए खिलाड़ियों की हो रही नीलामी के दौरान ब्लड प्रेशर लो होने के कारण नीलामीकर्ता ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स (Auctioneer Hugh Adams) बेहोश हुए थे।
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ह्यूज अब ठीक हो रहे हैं, उनका रक्तचाप अचानक गिर गया और यही उनके अचानक गिरने का कारण था। एक बार जब उनकी पूरी तरह से जांच हो जाएगी तो और जानकारी सामने आएगी।
IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स के हुए शिखर धवन
बता दें कि एडमीड्स जब मंच से गिरे उस समय वे श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंची थी।
ह्यूज एक ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय ललित कला, क्लासिक कार और चैरिटी नीलामीकर्ता हैं।
क्रिस्टी के नीलामीकर्ता के रूप में 35 साल के करियर में, उन्होंने 2,500 से अधिक नीलामी आयोजित की, जिसमें £2.7 बिलियन से अधिक की राशि के लिए 310,000 से अधिक लॉट की बिक्री हुई।
IPL 2022: खिलाड़ियों की नीलामी में शामिल होंगे 590 क्रिकेटर
ह्यूज ने ओल्ड मास्टर, इम्प्रेशनिस्ट एंड कंटेम्पररी पेंटिंग्स, फाइन फर्नीचर, चाइनीज सेरामिक्स एंड वर्क्स ऑफ आर्ट, और फिल्म एंड स्पोर्टिंग मेमोरबिलिया सहित कई तरह की वस्तुओं की बिक्री की है।