कानपुर। आईपीएल (IPL) के चल रहे मैचों में कानपुर में भी सटोरिया (Bookie) सक्रिय हैं और पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये के साथ एक सटोरिये को धर दबोचा (Arrested) । उसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद हुए और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
एडीसीपी दक्षिण मनीष सोनकर ने बुधवार को बताया कि नौबस्ता पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा चल रहा है। जानकारी पर बताये गये पते रुद्र अपार्टमेन्ट आवास विकास फ्लैट नं0 307 में छापमारी के लिए पुलिस टीम पहुंची।
अपार्टमेंट के बाहर ही थाना प्रभारी नौबस्ता रत्नेश सिंह टीम के साथ सटोरिये अनीस गुप्ता उर्फ अनिल गुप्ता को धर दबोचा। थाना प्रभारी ने अपार्टमेंट में तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4990000 रुपये नकद बरामद हुआ।
नहीं चला धोनी का जादू, RCB ने CSK को दी 13 रनों से मात
इसके साथ ही तीन मोबाइल बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ नौबस्ता थाना में मुकदमा दर्ज किया गया और अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।