सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड की नाबाद 88 रन की शानदार पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने पॉवरप्ले की लड़खड़ाहट से उबरते हुए आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और उसने छह ओवर के पॉवरप्ले में अपने चार विकेट मात्र 24 रन तक गंवा दिए लेकिन इसके बाद गायकवाड ने इसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाल लिया।
उन्होंने फिर ड्वेन ब्रावो के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। उन्होंने चौका मारकर अपना लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। आखिरी चार ओवरों में चेन्नई ने 69 रन ठोके जिससे उसका स्कोर 150 के पार पहुंच गया।
गायकवाड ने 58 गेंदों पर नाबाद 88 रन में नौ चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा। जडेजा ने 33 गेंदों पर 26 रन की संयमित पारी में एक चौका लगाया जबकि ब्रावो ने आठ गेंदों पर 23 रन में तीन छक्के उड़ाए। ब्रावो ने 19वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की पहली दो गेंदों पर छक्के उड़ाए ।
चेन्नई की पारी की शुरुआत में फाफ डू प्लेसिस और मोईन अली खाता खोले बिना आउट हुए जबकि अम्बाती रायुडू खता खोले बिना रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि सुरेश रैना चार रन और धोनी तीन रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद मैदान परका राज चला और उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को लड़ने लायक स्कोर पर पहुंच दिया। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 35 रन पर दो विकेट और एडम मिल्ने ने 21 रन पर दो विकेट निकाले जबकि अपना 100 वां आईपीएल मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 33 रन पर दो विकेट लिए।