Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL: लिविंग्स्टन की तूफानी पारी से आखिरी लीग मैच में पंजाब की जीत

Punjab

Punjab

मुम्बई। लियाम लिविंग्स्टन की पांच छक्कों से सजी 49 रन की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब किंग्स (Punjab)  ने सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad) को आईपीएल (IPL) के परिणाम के लिहाज से महत्वहीन मुकाबले में रविवार को 29 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। पंजाब (Punjab Kings) ने इस तरह जीत के साथ आईपीएल (IPL) में अपना अभियान समाप्त किया।

हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (43), वाशिंगटन सुंदर (25) और रोमरियों शेफर्ड (नाबाद 26) की उपयोगी पारियों से 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन पंजाब ने 15.1 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। पंजाब की 14 मैचों में यह सातवीं जीत रही जबकि हैदराबाद 14 मैचों में आठवीं हार के साथ पंजाब से दो स्थान नीचे आठवें स्थान पर रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के लिए ओपनर जानी बेयरस्टो ने 15 गेंदों में 23 रन, शिखर धवन ने 32 गेंदों में 39 रन, शाहरुख़ खान ने 10 गेंदों में 19 रन, जितेश शर्मा ने सात गेंदों में 19 रन और लिविंग्स्टन ने 22 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन ठोके। पंजाब ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर मैच निपटा दिया। लिविंग्स्टन ने रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर 97 मीटर लंबे छक्के के साथ टूर्नामेंट में एक हजार छक्के भी पूरे कर दिए।

40 फीट गहरे कुएं में मिट्टी धंसने से दबे दो किसान, 15 गंते से रेसक्यू ऑपरेशन जारी

इसी के साथ पंजाब किंग्स ने जीत के साथ अपने आईपीएल 2022 अभियान की समाप्ति की । पहले उनके गेंदबाज़ों ने हैदराबाद को एक पार स्कोर पर रोका और फिर बेयरस्टो, धवन और लिविंगस्टन ने उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 32 गेंदों पर 43 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों में 20 और एडन मारक्रम ने 17 गेंदों में 21 रन बनाये। हैदराबाद ने अपना पांचवां विकेट 96 के स्कोर पर गंवा दिया था लेकिन इसके बाद सुंदर और शेफर्ड ने छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। सुंदर ने 19 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि शेफर्ड ने 15 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।

अमरनाथ यात्रा पर मंडराया आतंकी साया, TRF ने जारी किया धमकी भरा पत्र

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, जब प्रियम गर्ग तीसरे ओवर में ही आउट हो गए। लेकिन अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि वे काफ़ी धीमे भी थे। बीच में हरप्रीत बराड़ ने तीन विकेट लेकर हैदराबाद की पारी को बिगाड़ा और अंत में नेथन एलिस ने तीन विकेट लेकर उन्हें एक बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक लिया।

Exit mobile version