इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-13 में पंजाब (Punjab Kings) की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। बदोनी और अब्दुल समद ने शानदार बल्लेबाजी की थी।
इसके जवाब में उतरी पंजाब (Punjab Kings) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन प्रभसिमरन, अय्यर और नेहाल के ताबड़तोड़ अंदाज के दम पर पंजाब ने 17वें ओवर में ही जीत हासिल की। उन्होंने लखनऊ को 8 विकेट से हराया। अय्यर ने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
लखनऊ (LSG) की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद चौथे ओवर में मारक्रम भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। अगले ही ओवर में पंत को मैक्सवेल ने शिकार बना लिया। वो केवल 2 रन ही बना सके।
IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत, MI को 4 विकेट से रौंदा
इसके बाद पूरन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 44 रन की पारी खेली लेकिन चहल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं, 16वें ओवर में डेविड मिलर भी आउट हो गए। इसके बाद मिलर और बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी की। बदोनी ने 41 और समद ने 27 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
प्रभसिमरन सिंह का आक्रामक अंदाज
172 रनों के जवाब में उतरी पंजाब (Punjab Kings) की शुरुआत धमाकेदार रही। प्रियांश आर्या भले ही 8 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने अपना आक्रामक अंदाज नहीं छोड़ा। प्रभसिमरन ने 34 गेंद में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर लखनऊ से ये मैच छीन लिया। वहीं, श्रेयस अय्यर ने सधी हुई बल्लेबाजी की। अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए। वहीं, नेहाल ने भी 43 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत पंजाब ने 3.5 ओवर शेष रहते ही ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।