Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPS चारु सिन्हा बनी CRPF श्रीनगर सेक्टर की IG,पद संभालने वाली पहली महिला

IPS Charu Sinha

IPS Charu Sinha

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए की जिम्मेदारी अब महिला आईपीएस अफसर के कंधे पर आ गई है। दरअसल, सीआरपीएफ ने चारु सिन्हा को श्रीनगर सेक्टर का इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) बनाया है। चारु सिन्हा, पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर का आईजी बनाया गया है।

1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारु सिन्हा अब सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर की आईजी बनी हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब चारु सिन्हा को कोई कठिन कार्य दिया हो। इससे पहले वो सीआरपीएफ बिहार सेक्टर की आईजी थीं और नक्सलियों के खिलाफ मुहिम की अगुवाई कर रही थीं।

कोरोना पॉजिटिव पूर्व सीएम तरुण गोगोई का ऑक्सीजन लेवल गिरा, चढ़ा प्लाज्मा

चारु सिन्हा के बतौर आईजी बिहार रहते हुए सीआरपीएफ ने कई सफल नक्सल अभियान को अंजाम दिया था। इसके बाद उनका तबादला बतौर आईजी जम्मू कर दिया गया। जहां उनका लंबा और शानदार कार्यकाल था। इसके बाद सोमवार को उनका तबादला श्रीनगर सेक्टर में कर दिया गया।

सीआरपीएफ के मौजूदा डायरेक्टर जनरल (डीजी) एपी माहेश्वरी भी 2005 में श्रीनगर सेक्टर के आईजी रहे हैं। इस सेक्टर की शुरुआत 2005 में हुई थी. अब तक कभी भी यहां पर आईजी के रूप में महिला अफसर की तैनाती नहीं हुई थी। इस सेक्टर का काम आतंक विरोधी अभियानों को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से अंजाम देना है।

चीन और पाक  को मुंहतोड़ जवाब देंगे पिनाका रॉकेट लॉन्चर, स्वदेशी कंपनी से तय हुआ समझौता

सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के तीन जिले बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है। इस सेक्टर में 2 रेंज, 22 कार्यकारी यूनिट और तीन महिला कंपनी आती है। इसके अलावा श्रीनगर सेक्टर का ग्रुप सेंटर-श्रीनगर पर प्रशासनिक कंट्रोल भी है।

Exit mobile version