Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीयू ने दाखिले के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 9 सितंबर से

guru gobind singh

आईपी यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली| गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) ने दाखिले के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। नए सत्र की प्रवेश परीक्षा 9 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेंगी। इस परीक्षा के लिए लगभग एक लाख छात्रों ने आवेदन किया है।

आईपीयू ने कैट स्कोर के माध्यम से एमबीए के पहले चरण का परिणाम घोषित

आईपी यूनिवर्सिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवेश परीक्षाएं राजधानी के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. प्रोद्युत भट्टाचार्य की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ipu.ac.in  पर भी इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। ज्ञात हो कि पहली बार आईपीयू कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है। यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायत्त संस्था एडसिल कराएगी।

मंत्री जितेंद्र सिंह : सर्वश्रेष्ठ समय में सरकार में प्रवेश कर रहे UPSC सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने 28 अगस्त से पीएचडी की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले एक प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा था, जिसमें कहा गया था कि इस बार कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा न हो, बल्कि मेरिट के आधार पर दाखिले लिए जाएं। मगर विश्वविद्यालय के नियम में इसके लिए बदलाव करना पड़ता, जो एक लंबी प्रक्रिया है। इस बीच आईपीयू ने सबसे पहले पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का निर्णय लिया है।

Exit mobile version