नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO अपने लेटेस्ट डिवाइस iQOO 7 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब इस हैंडसेट से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। 91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर Digital Chat Station ने अगामी iQOO 7 के कुछ फीचर का खुलासा किया है। इस डिवाइस में Dimensity 800U चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। iQOO U3 एंड्राइड 10 बेस्ड IQOO UI 1.5 पर काम करता है।
मां ने अवैध संबंधों के चलते खुद रची अपने बेटे को मारने की साजिश
फोन यूनीक डिजाइन वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.79 होगा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। फोन में कैमरा नाइट सीन मोड, पैनोरमा, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, EIS और 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी। Digital Chat Station की मानें तो iQOO 7 स्मार्टफोन FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4,000mAh की बैटरी और Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया जाएगा।
UPPSC 2019 मेंस परीक्षा के रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट पर करें चेक
इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक iQOO 7 5G की लॉन्चिंग तारीख और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि iQOO ने इस महीने की शुरुआत में iQOO U3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 1,498 युआन (करीब 16,990 रुपये) है। iQOO U3 स्मार्टफोन 6.58 इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ आएगा। iQOO U3 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 18W ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।