प्रयागराज। IRCTC ने सावन माह में शिव भक्तों के लिए महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ महेश्वर व मांडू के दर्शन के लिए हवाई यात्रा पैकेज 08 से 13 अगस्त तथा 15 से 20 अगस्त तक 05 रात्रि एवं 06 दिन के लिए लांच किया है।
इस टूर पैकेज में या़त्रियों को लखनऊ से इंदौर आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है तथा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है। स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जायेगा। यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं द्वारा) ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर में महेश्वर किला, अहिल्यामाता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर और रॉयल घाट पर आरती का आनंद लें सकेंगे।
मांडू में मांडू रानी रूपमती मंडप, जहाज महल, हिंडोला महल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर एवं इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग पैलेस, पितृ पर्वत एवं बिजासन मंदिर का दर्शन भ्रमण कराया जायेगा।
अब कुत्ते-बिल्ली भी कर सकेंगे ट्रेन का सफर, IRCTC बुक करेगा पालतू जानवरों के टिकट
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30,750 रुपये। प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 33,100 रुपये। प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 43,400 रुपये। प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 26,050 रुपये । (बेड सहित) एवं मूल्य 18,300 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इसमें एलटीसी की सुविधा भी उपलब्ध है। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ‘आईआरसीटीटूरिज्म.कॉम’ से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। IRCTC उक्षे लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया है कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए लखनऊ-8287930911, 8287930902 एवं कानपुर-8287930930, 8595924298 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।