Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IRCTC दे रहा है कश्मीर की सुंदर वादियों में घूमने का मौका, जानें पूरा यात्रा शेडुल

Kashmir

Visit Kashmir with IRCTC tour packages

IRCTC टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई तरह टूर पैकेज लाता रहता है। हाल ही में IRCTC ने कश्मीर (Kashmir) टूर पैकेज लॉन्च किया है। कश्मीर (Kashmir) हेवन ऑन अर्थ नाम के इस पैकेज की शुरुआत 25 मार्च 2024 से होगी। आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स।

5 रात और 6 दिनों के इस टूर की शुरुआत 25 मार्च 2024 से होगी। इसके लिए आपको चेन्नई एयरपोर्ट जाना होगा और फ्लाईट के उड़ान भरने के 3 घंटे पहले वहां पहुंचना होगा।

आइए जानते हैं कैसा होगा यात्रा का शेड्यूल

पहले दिन आप चेन्नई से उड़ान भरने के बाद श्रीनगर पहुंचेंगे। उसके बाद आपको होटल में ले जाया जाएगा। चेक इन करवाने के बाद आप शिकारा बोट से झील में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। इस शहर की तुलना इटली के वेनिस शहर से की जाती है।

दूसरे दिन नाश्ता करने के बाद आपको श्रीनगर से सोनमर्ग ले जाया जाएगा। वहां पर आपको बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलेंगे। पूरा दिन सोनमर्ग में घूमने के बाद शाम को वापस श्रीनगर रवाना होना पड़ेगा और वहीं पर रात का खाना मिलेगा।

तीसरे दिन आपको गुलमर्ग घुमाने ले जाया जाएगा। गुलमर्ग एक बहुत सुंदर हिल स्टेशन है। वहां से आप खिलनमार्ग भी घूम सकते हैं। शाम को वापस श्रीनगर लौटना होगा।

चौथे दिन नाश्ते के बाद पहलगाम के खूबसूरत केसर के खेत देखने का मौका मिलेगा। उसके बाद आप वहां पर बेताब घाटी, चंदनवाड़ी और अरु घाटी भी घूमने जा सकते हैं। इसके बाद शाम को पहलगाम के होटल में ही रात गुजारनी होगी।

पांचवे दिन ब्रेकफास्ट के बाद श्रीनगर के होटल से चेकआउट करना होगा। उसके बाद शंकराचार्य मंदिर के दर्शन करते हुए डल झील के किनारे स्थित हजरतबल पहुंचेंगे। इसके बाद आपको शाम को डल झील में शिकारा राइड करवाई जाएगी और रात में आपको हाउसबोट में रुकवाया जाएगा।

मनीष सिसोदिया की नहीं कम हो रही मुश्किलें, अदालत ने फिर बढ़ा दी न्यायिक हिरासत

छठवे दिन हाउसबोट में ही नाश्ता करने के बाद आपको चेक आउट करना होगा और वहां से श्रीनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना होना पड़ेगा। जहां से आप चेन्नई के लिए फ्लाइट बोर्ड करेंगे।

जानें कितना होगा किराया

फ्लाइट का किराया प्रति व्यक्ति 53500 रुपये होगा। अगर दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 49500 रुपये, तीन हैं तो प्रति व्यक्ति 47500 रुपये होगा। वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 39000 रुपये और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 36500 रुपये किराया होगा।

कैसे कराएं बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 9003140682, 8287931973, 8287931968 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version