नई दिल्ली। भगवान शिव का प्रिय महीने सावन में अगर आप महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें IRCTC आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज। इस पैकेज के तहत मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर स्थित अलग-अलग धार्मिक स्थलों और टूरिस्ट जगहों के दर्शन कराए जाएंगे। इस पैकेज का नाम GLIMPSES OF MADHYA PRADESH – UJJAIN & INDORE रखा गया है।
अगर आप IRCTC के इस पैकेज के तहत घूमने की योजना बना रहे हैं तो बता दें, इस यात्रा के लिए लखनऊ से फ्लाइट मिलेगी। इस पैकेज की शुरुआत 5 अगस्त 2022 से होगी। ये टूर पैकेज कुल 6 दिन और 5 रात का है। आने-जाने के साथ ही IRCTC आपके ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम भी करेगा। IRCTC की ओर से यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर करवाया जाएगा।
इस पैकेज के तहत महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता, राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट और नीलकंठ मंदिर घूमने का मौका मिलेगा।
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 27,150 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी पर 28,850 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 36,500 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 23,750 रुपये चार्ज है।
कैसे कराएं बुकिंग?
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं।