Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इरफान खान के बेटे ने पिता को किया याद, लिखा इमोशनल मैसेज

irfan khan babil

इरफान खान बेटा बाबिल

नई दिल्ली| इरफान खान भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हम सभी के दिलों में बसी हुई है। इरफान के बेटे बाबिल ने हाल ही में अपने पिता के कमरे की फोटो शेयर कर एक मैसेज लिखा है। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शहर में शिफ्ट होने से पहले बीच के पास यह मेरे पापा का पुराना कमरा था। यहां वह अपना सारा काम किया करते थे। इस वक्त में एक्टिंग की पढ़ाई कर रहा हूं। मुझे लगता है कि एक आइडिया वह अक्सर लागू करते थे। उनके क्राफ्ट की इमोशनल समानताएं एक बच्चे की तरह थी’।

इरफान आखिर में लिखते हैं कि हमें अपने अंदर का बच्चा हमेशा जिंदा रखना चाहिए, चाहे हम कितने भी बड़े हो जाएं।

सुशांत की भांजी ने लिखा- जब भी दरवाजा खुलता है तो डॉगी फज उम्मीद के साथ देखता है

अभी कुछ दिनों पहले बाबिल ने अपने साथ हुए भेदभाव का खुलासा किया था। बाबिल ने बताया था कि अलग धर्म का होने की वजह से उनके दोस्तों ने उनसे बात करना बंद कर दिया है।

बाबिल ने लिखा था, ‘मैं सत्ताधारियों के बारे में अपने मन की बात नहीं लिख सकता, क्योंकि हमेशा मेरी टीम कहती है कि इससे मेरा करियर खत्म हो जाएगा। क्या आप इस विश्वास कर सकते हैं? मैं डरा हुआ हूं, मैं डरना नहीं चाहता। मैं बस दोबारा आजाद महसूस करना चाहता हूं। मैं  नहीं चाहता कि मेरे धर्म के आधार पर मुझे जज किया जाए। मैं अपना धर्म नहीं हूं। मैं एक इंसान हूं, देश के बाकी भारतीयों की तरह।’

एक्टर समीर शर्मा के दोस्त ने बताया- 12 दिन पहले हुई थी बात, जल्द मिलना चाहते थे

‘मेरे कुछ दोस्तों ने मुझसे बातचीत बंद कर दी है क्योंकि मैं एक खास धर्म का हूं। ये वो दोस्त हैं जिनके साथ में 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलता था। मेरे हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, इंसान दोस्त। मैं उन दिनों को मिस करता हूं जब अपने सरनेम के बारे में परवाह नहीं करता था।’

बाबिल ने आखिर में लिखा था, ‘सबसे पहली बात बता दूं कि मैं भारत से प्यार करता हूं। मैं ये इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई लंदन में करता हूं और जब भी मैं वहां जाता हूं तो हमेशा मुझे अपने घर वापस आने का इंतजार रहता है। मैं अपने दोस्तों के साथ रिक्शा में बैठकर घूमने का इंतजार करता हूं। मुझे भारत से प्यार हैं। मैं अपने देश से प्यार करता हूं। मुझे एंटी नेशनलिस्ट बोलने की हिम्मत मत करना। मैं एक बॉक्सर हूं और वादा करता हूं कि अगली बार जब आप ऐसा कहेंगे तो आपकी नाक तोड़ दूंगा।’

Exit mobile version