नई दिल्ली| भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर के किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर टिप्पणी करने से काफी हंगामा हो गया था। हालांकि गावस्कर ने ऑन एयर कहा था कि उन्होंने लॉकडाउन में बस अनुष्का शर्मा की गेंदबाजी का सामना किया है।
करदाता को किसी दफ्तर या अफसर के सामने पेश होने की जरूरत नहीं : फेसलेस
उनके इस बयान के बाद अनुष्का को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था जिस पर उन्होंने मैच के एक दिन बाद सोशल मीडिया के जरिए गावस्कर के कमेंट की आलोचना की थी। पूर्व कप्तान को सोशल मीडिया पर कई लोगों का सपोर्ट भी मिला। भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान भी गावस्कर के सपोर्ट में उतरे हैं और उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अनुष्का शर्मा पर निशाना साधा है।
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी अप्रिय है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो। मैं यह अच्छे से जानती हूं कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की रिस्पेक्ट की है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरे साथ भी होना चाहिए।’
भारतीयों की जिंदादिली ने देश की अर्थव्यवस्था को संभालने का किया काम
अनुष्का ने आगे लिखा था कि, ‘मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो। उन्होंने कहा कि यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं।