लखनऊ में मोहनलालगंज स्थित पॉवर हाउस से निमार्णाधीन पॉवर हाउस से लोहे के एंगल चोरी करने के बाद उन्हें छोटा हाथी में भरकर जा रहे चार चोरों को चिनहट पुलिस ने जुग्गौर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। डाले के आगे चल रही कार में तीन चोर बैठे थे। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे और करीब 150 एंगल और 800 नट बोल्ट बरामद किए हैं।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय के मुताबिक गिरफ्तार चोरों में गिरोह का सरगना प्रभात कश्यप निवासी बलरामपुर उतरौला, रंजीत निवासी सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर, गोरखपुर बड़हलगंज का सुनील कुमार और नीवा बरौली बंथरा का शिव प्रताप सिंह है।
इसमें से प्रभात कश्यप, रंजीत और सुनील तीनों कार से थे। कार के पीछे चल रहे छोटा हाथी शिव प्रताप सिंह बैठा था। कार और डाला साथ ही साथ चल रहे थे। डाले में भारी मात्रा में लोहे के एंगल व अन्य सामान रखा हुआ था।
पत्नी के घर से जाने से नाराज साढ़ू ने किया बच्चे का अपहरण, गिरफ्तार
जुग्गौर मोड़ के पास उन्हें रोकने का पुलिस कर्मियों ने प्रयास किया। इस पर पहले उन्होंने पुलिस कर्मियों को धक्का दे दिया फिर तमंचा तानते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में प्रभात कश्यप ने बताया कि वह मोहनलालगंज स्थित एक निमार्णाधीन पॉवर हाउस से एंगल चोरी कर ला रहा था। पॉवर हाउस की बाउंड्री वाल काफी बड़ी है। सुनील ने वहां मजदूर बनकर कुछ दिन काम किया था। इस बीच उसने लोहे की बाउंड्रीवाल के बाहर एंगल फेंक दिए थे। इसके बाद लोडर से बाउंड्रीवाल के बाहर पड़े एंगल भरकर ले जा रहे थे। चोरों के पास से दो तमंचे, पांच कारतूस और काफी मात्रा में नट बोल्ट भी बारमद किए गए हैं।