Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इश्कमिजाज दारोगा की ग्रामीणों ने की पिटाई, SP ने किया निलंबित

Sambhal violence: Now DIG jail suspended

suspended

बस्ती जिले के दुबौलिया थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक (दारोगा) की ऊजी गांव में ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। बस्ती के एसपी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार ऊजी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बस्ती के दुबौलिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक अशोक चतुर्वेदी रात में अक्सर गांव आता-जाता रहता था। उन्होंने कहा कि बुधवार रात करीब 10.15 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल को जूनियर हाईस्कूल के पास छिपा दिया और एक घर में घुस गया और लगभग 3.15 बजे बाहर आया।

उन्होंने कहा कि जब ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गोलीबारी करते हुए भागने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हालांकि ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे गन्ने के खेत में पकड़ लिया और रस्सी से एक पोल से बांधकर पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अशोक चतुर्वेदी अक्टूबर 2019 में दुबौलिया पुलिस थाने में तैनात हुए और उसके बाद वह उमरिया पुलिस चौकी के प्रभारी बने लेकिन जून 2020 में उनका तबादला कर दिया गया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार इसके बाद वह एक महीने के लिए छुट्टी पर चले गए और जुलाई 2020 में उनका फिर से दुबौलिया थाने में तबादला कर दिया गया।

एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया,  बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि ऊजी गांव के ग्रामीणों ने दुबौलिया थाने के एक उपनिरीक्षक को बंधक बना लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मुक्त कराया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलायी और उसके चरित्र के बारे में भी शिकायत की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपनिरीक्षक सादे पोशाक में था और ग्रामीणों के आरोपों के आधार पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। श्रीवास्तव ने कहा कि एएसपी और सीओ को ग्रामीणों से जानकारी लेने के लिए गांव भेजा गया और उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्वाई की जाएगी।

Exit mobile version