Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिजाब विवाद की आड़ में ISI खालिस्तानी आतंकी संगठन एक्टिव, IB ने जारी किया अलर्ट

hijab controversy

hijab controversy

नई दिल्ली। कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

ऐसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI खालिस्तानी आतंकी संगठन के जरिए भारत में हिजाब रेफरेंडम के जरिए अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है। भारत में हिजाब रेफरेंडम के लिए वेबसाइट भी बनाई गई है।

इतना ही नहीं सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू से ISI ने वीडियो भी जारी करवाया है। ISI की साजिश के बाद खुफिया एजेंसी भी एक्टिव हो गई हैं। आईबी ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

हिजाब विवाद में प्रियंका गांधी बोलीं- महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक

आजतक के पास अलर्ट की कॉपी भी है। इसके मुताबिक,  सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है। इसमें वो भारत को तोड़ने के लिए हिजाब जनमत संग्रह जैसे एजेंडा को फैलाने की कोशिश में है।

सिख फॉर जस्टिस ने अपने प्रोपोगेंडा वीडियो में कर्नाटक की हिजाब समर्थन करने वाली लड़की मुस्कान की तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया है। पन्नू ने भारतीय मुस्लिमों से अपील की है कि वे हिजाब रेफरेंडम शुरू करें और भारत को उर्दुस्तान बनाने की तरफ बढ़ें।

अब हिजाब विवाद में मलाला भी कूदी, बोलीं- मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर जाने से रोकें

आईबी ने कहा है कि दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हिजाब रेफरेंडम एजें

Exit mobile version