Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिप्टी सीएम पर IT का एक्शन, 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का दिया आदेश

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर एक्शन शुरू हो गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अजित पवार से जुड़ीं 5 संपत्तियों को सीज करने का आदेश जारी कर दिया है। ये संपत्तियां एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं।

कौन-कौन सी संपत्तियां सीज करने का आदेश

1- जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री

मार्केट वैल्यूः करीब 600 करोड़ रुपये

2- साउथ दिल्ली में स्थित फ्लैट

मार्केट वैल्यूः करीब 20 करोड़ रुपये

3- पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस

मार्केट वैल्यूः करीब 25 करोड़ रुपये

4- निलय नाम से गोवा में बना रिसॉर्ट

मार्केट वैल्यूः करीब 250 करोड़ रुपये

5- महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन

मार्केट वैल्यूः करीब 500 करोड़ रुपये

अजित पवार काफी लंबे वक्त से आईटी के निशाने पर हैं। पिछले महीने ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दो रियल एस्टेट ग्रुप और अजित पवार के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया था।

लंबी पूछताछ के बाद ED ने पूर्व गृहमंत्री को किया गिरफ्तार

विभाग ने 7 अक्टूबर को 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान आईटी ने अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के मालिकाना हक वाली कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापा मारा था। इसके अलावा पवार की बहनों के मालिकाना हक वाली कंपनियों पर भी कार्रवाई की गई थी।

Exit mobile version