Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यह जनता की ताकत है की माफिया-गुंडे जेल में है : सीएम योगी

चंदौली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान अभी बाकी है। शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) चंदौली के चुनावी दौरे पर पहुंचे। धानापुर के अमरवीर इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी (CM Yogi) ने  कहा कि मऊ के अंदर दंगा कराकर यादवों, खटिकों, हरिजनों की हत्या कराने वाला माफिया अब खुली जीप में तमंचा लहराते नहीं, बल्कि जेल में व्हील चेयर पर कीड़े की तरह रेंगता नजर आ रहा है। सीएम योगी (CM Yogi) ने चंदौली के चारों विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। साथ ही मंच से ही मतदान के लिए भी प्रेरित किया।

भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है

सीएम ने कहा कि नौजवानों और युवाओं को क्यों नहीं टैबलेट व स्मार्ट फोन मिले। सपा का मानना है कि सैफई खानदान का विकास ही प्रदेश का विकास है। उन्होंने सरकार बनने पर दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का वादा किया। कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है।

यूपी में विकास और बुलडोजर की कार्रवाई एक साथ शुरू हुई : सीएम योगी

सपा की सरकार में केवल सैफई महोत्सव होता था। इसमें न कोई भाव था और न ही कोई रंग। आयोजकों तक को पता नहीं था कि क्या हो रहा है। भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश को पहचान दिलाने वाले स्थलों व स्मारकों का विकास कराया। चंदौली में बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपोस्थली का सुंदरीकरण कराया जा रहा है।

ऐसा कोई नाजायज काम नहीं है, जो सपा न करती हो : सीएम योगी

वहीं अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के साथ ही मथुरा, गोकुल व वृंदावन का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। वाराणसी के सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास की जन्मस्थली का भी विकास किया जा रहा है। इसके अलावा महाराज सुहेलदेव का स्मारक व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सांस्कृतिक केंद्र बनवाने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है।

वोट करने के बाद सीएम योगी बोले, छठे चरण में छक्का लगाएगी BJP

उन्होंने कहा कि कल चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। हमने जो कहा वो करके दिखाया। यूपी में विकास के लिए दमदार सरकार की जरूरत है। इसलिए चारों विधानसभा सीटों से पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाकर विधानसभा भेजें। दमदार सरकार होगी तभी विकास व बुलडोजर समान रूप से चलेंगे। माफिया व गुंडे आज जेल की हवा खाने को मजबूर हैं। यह जनता की ताकत है।

Exit mobile version