Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लग्जरी गाड़ियों के बाद करोड़ों की घड़ियां…, तंबाकू कारोबारी के घर IT रेड में मिला अकूत खजाना

Banshidhar Tobacco Group

Banshidhar Tobacco Group

कानपुर। बंशीधर तंबाकू ग्रुप (Banshidhar Tobacco Group) पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है, दिल्ली आवास पर आयकर विभाग की टीम तीसरे दिन भी कंपनी के मालिक के के मिश्रा से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अपनी खराब सेहत का हवाला देकर के के मिश्रा अधिकारियों के सवाल के जवाब से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

करोड़ों की घड़ियां सीज

दूसरे दिन की छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को बंशीधर तंबाकू ग्रुप के प्रमुख के के मिश्रा के ठिकानों से करोड़ों रुपए की लग्जरी घड़ियां मिली, जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपए की एक डायमंड स्टेडिड घड़ी भी शामिल है। कुल पांच घड़ियां इनकम टैक्स को मिली है जिसकी वैल्यूएशन के लिए वैल्यूअर को बुलाया गया है जिसकी रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आएगी। ऐसी कुल पांच घड़ियां आयकर विभाग को मिली है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

कहां से आई महंगी गाड़ियां

इनकम टैक्स के अधिकारी ने कंपनी के मालिक से पूछताछ में यह भी सवाल किया कि अगर कंपनी का टर्नओवर 20-25 करोड़ ही है तो फिर 60-70 करोड़ रुपए के ऊपर की गाड़ियां उसके घर में क्या कर रही हैं।

बड़े पान मसाला ग्रुप पर कार्रवाई की तैयारी

बंशीधर टोबैको लिमिटेड कंपनी (Banshidhar Tobacco Group) ने बिना किसी दस्तावेज के बड़े पान मसाला ग्रुप को माल बेचा। यानी बिना किसी कागजी प्रक्रिया को पूरा किए पान मसाला ग्रुप ने इस कंपनी से माल लिया। इसके आधार पर आयकर विभाग उन बड़े पान मसाला ग्रुप पर एक्शन की तैयारी में है जो इस कंपनी से माल खरीद रहा था।

बंशीधर तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर 15 घंटे से रेड, मिलीं 50 करोड़ की कारें

फिलहाल अभी तक की कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा 4:30 करोड रुपए कैश और ढाई से 3 करोड रुपए के आभूषण जब्त किए जा चुके हैं, साथी महंगी गाड़ियों की खरीद के पीछे क्या कोई पैसा कमाया गया इसकी भी जांच चल रही है,

इसके साथ ही कारोबारी के गुजरात वाले घर पर, गुजरात के उंझा में जो फैक्ट्री है वहां पर, गुंटूर में जिस कंपनी से बंशीधर कंपनी माल खरीदती है उसे लोकेशन पर भी लगातार आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापे मारी जा रही है।

Exit mobile version