Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आइटीआई में इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड की परीक्षाएं 23 नवंबर से शुरू

up board inter practical exam

up board inter practical exam

गुरुग्राम| गुरुग्राम के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआई) में इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड की प्रायोगिक परीक्षाएं 23 नवंबर से शुरू हो रही है।  जिला महिला आइटीआई में प्रायौगिक परीक्षा के लिए सभी कमरों को सेनेटाइज किया जा रहा है। परीcक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कोई भी सामान एक-दूसरे से बदलने नहीं दिया जाएगा।

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा एक और लाभ

विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह परीक्षा के दौरान जरूरी सभी सामान साथ लेकर आएं। यदि किसी विद्यार्थी के शरीर का तापमान ज्यादा मिला तो उन्हें संस्थान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उनकी परीक्षाएं किस तरह से लेनी है, इसको लेकर विभाग ने कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है।

आईटीआई की प्राचार्य सरला अरोड़ा ने कहा कि प्रायौगिक परीक्षाओं के शेड्यूल की जानकारी विद्यार्थियों तक वाट्सएप पर भेज दी गई है। प्रायौगिक परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरती जाएंगी। बिना मास्क और थर्मल स्कैनिंग के किसी भी विद्यार्थी और स्टाफ को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

Exit mobile version