बांदा। जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव स्थित केन नदी के रेलवे ओवरब्रिज से कूदकर शुक्रवार को आईटीआई के एक छात्र ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अतर्रा कस्बे के बांदा रोड स्थित नहर कोठी मोहल्ला निवासी शमशेर खान का पुत्र मोहसिन खान (20) आईटीआई का कोर्स कर रहा था। आज लगभग तीन बजे अपरान्ह अपने दोस्तों के साथ केन नदी का नजारा देखने. भूरागढ़ घाट पहुंचा।
जहां केन नदी पर बने हुए लोहिया रेल ब्रिज पर स्थित सेल्फी प्वाइंट में तीनों दोस्त सेल्फी ले रहे थे कि अचानक मोहसिन ने रेलवे ब्रिज से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल का मुआयना कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। फिर भी घटना के समय मौजूद मृतक के दोनों दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।