नई दिल्ली| अक्षय कुमार की एक्शन-कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे की स्टारकास्ट में जैकलीन फर्नांडिस शामिल हो गई हैं। वह कृति सेनन, अरशद वारसी जैसे कलाकारों के स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इस फिल्म के लिए जैकलीन जनवरी में शूट करेंगी।
घूमने-फिरने के हैं शौकीन, तो कोरोना काल में मिल रहा है सैर-सपाटे का मौका
जैकलीन ने कहा, ‘मैं इंडस्ट्री में बहुत नई थी जब मैंने नडियाड के लिए हाउसफुल में ‘धन्नो’ गाना किया था और हमारा रिश्ताऔर दोस्ती तभी से है। मैं फिर से उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। जुड़वा और हाउसफुल सीरीज के बाद ‘बच्चन पांडे’ हमारी एक साथ 8वीं फिल्म है। मैं एक बार फिर अक्षय के साथ रीयूनियन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मुझे यकीन है कि हम एक साथ खूब एन्जॉय करेंगे।’
View this post on Instagram
शूट शेड्यूल के बारे में बात करते हुए जैकलीन कहती है, ‘मैं उनके साथ जनवरी में शूट शुरू करने का इंतजार कर रही हूं। मैं अभी अपने किरदार पर ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकती, लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि यह बिल्कुल अलग अवतार है। यह फिल्म हमारे लिए पूरी तरह से अलग अनुभव होगा क्योंकि हम महामारी के कारण न्यू नार्मल के तहत शूटिंग करेंगे लेकिन जैसा कि हम कहते हैं कि शो चलते रहना चाहिए। कोविड -19 के लिए बरती जाने वाली सावधानियों और मानदंडों के साथ, मैं साजिद, अक्षय के साथ अपने ‘हैप्पी प्लेस’ में वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।’