Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जडेजा ने 175 रन बना कर तोड़ा कपिलदेव का रिकॉर्ड

ravindra-jadeja

ravindra-jadeja

नई दिल्ली| रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव (Kapil Dev) का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब जडेजा भारत के लिए सातवें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 दिखा रवींद्र जडेजा का पुष्पा अंदाज

भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खास कीर्तिमान हासिल किया है। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर कपिलदेव (All rounder kapildev) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन बनाए। अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सातवें नंबर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव (Kapil Dev) का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। कपिल देव (Kapil Dev) ने 1986 में कानपुर में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सातवें नंबर पर आकर 163 रन बनाए थे।

फाइनल मुकाबले के लिए रवींद्र जडेजा ने अभ्यास कर बजाया युद्ध का बिगुल

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। इस मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए।

रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे से आउट, ऋषभ पंत के बारे में आई ये बड़ी खबर

भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित की है।रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अलावा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Wicket-keeper batsman Rishabh Pant) ने 96 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं श्रीलंका के लिए लकमल, विश्वा फर्नांडो और एंबुलडेनिया ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो चुकी है।

Exit mobile version