Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरीश रावत के समर्थन में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ‘जहां हरदा वहां हम’ अभियान

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और खांटी कांग्रेस नेता हरीश रावत के समर्थन में सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने अभियान छेड़ दिया है। इसके लिये एक पोस्टर बनाकर ‘जहां हरदा-वहां हम’ मुख्य शीर्षक वाला पोस्टर भी साझा किया गया है।

इस बीच श्री रावत नई दिल्ली रवाना हो गये हैं। जहां शुकवार को वह राज्य के अन्य बड़े नेताओं के साथ राहुल गांधी से मिलेंगे।

हरीश रावत द्वारा बुधवार को किए गए तीन ट्वीट के बाद उन्हें राजनैतिक संन्यास अथवा किसी अन्य दल में जाने के कयास शुरू हो गयी है। इसके बाद समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में अभियान शुरू कर दिया। इसके साथ, एक पोस्टर भी साझा किया जा रहा है।

जिसमें कहा गया है ‘हम हैं पहाड़ पुत्र के संग। जहां हरदा वहां हम’। इसमें नीचे लिखा गया है- ‘आपका हर निर्णय हमें मान्य होगा।’ इस पोस्टर पर हरीश रावत का फोटो भी अंकित है।

उत्तराखंड कांग्रेस में सियासी हलचल तेज, हरीश रावत दिल्ली तलब

 

इस बीच, पार्टी हाईकमान ने श्री रावत के साथ, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को शुक्रवार के लिये नई दिल्ली तलब किया है। जहां ये लोग राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे। श्री रावत ने आज नई दिल्ली रवाना हो गए। जाने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी हाईकमान से बातचीत हुई है और उनसे मुलाकात करने मैं दिल्ली जा रहा हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सोशल मीडिया में पोस्ट दिल से कुछ शब्द कहे हैं। बाकी आप लोग समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कदम-कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस को मजबूत किए जा। इतना कहकर वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version