Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपियों को नहीं कानून का डर, अंसार ने दिखाया ‘पुष्पा’ स्टाइल

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri violence) में हनुमान जयंती के मौके पर हुए दंगा मामले में पुलिस ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से 14 को रविवार देर शाम रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 14 में से 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दंगे के दो मुख्य आरोपी अंसार (Ansar) और असलम (Aslam) को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया।

पुलिस कस्टडी में भी दंगे का मुख्य आरोपी अंसार पूरी तरह से बेशर्मी पर उतारू था और स्टाइल मारता हुआ देखा गया। दरअसल, पुलिस जहांगीरपुरी दंगे के आरोपियों को पेशी के लिए रोहिणी कोर्ट ले जा रही थी तब भी दंगाई बेखौफ नजर आए। इस दौरान पुलिस की कस्टडी में मुख्य आरोपी अंसार ने ‘पुष्पा’ का पोज दिया।

पुलिस की गिरफ्त में अंसार ने पुष्पा स्टाइल में हरकतें कीं। इस दौरान अंसार के चेहरे पर न तो दंगे का कोई मलाल था और न ही पुलिस का खौफ।

जहांगीरपुरी हिंसा: शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, पिस्टल भी जब्त

आरोपी अंसार जिस तरह का पुलिस गिरफ्त में स्टाइल मार रहा है, उससे जाहिर होता है कि  उसे कानून का कोई लिहाज नहीं है।

रविवार को रोहिणी कोर्ट में जहांगीरपुरी दंगे के आरोपियों को पेश करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि 15 अप्रैल को ही अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक शोभायात्रा निकलने वाली है और इन लोगों ने साजिश रची थी। दिल्ली पुलिस की दलील है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी है और उसके आधार पर और भी पहचान करनी है।अभी और भी सबूत इकट्ठे कर रहे हैं।

Exit mobile version