बलिया जिला कारागार में निषिद्ध सामग्री मिलने व अनियमितताएं पाए जाने के मामले में जेलर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कारागार विभाग के उप महानिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिला कारागार के जेलर अंजनी गुप्ता को प्रशासनिक अक्षमता, कर्तव्य व दायित्व के प्रति उदासीनता बरतने पर प्रदेश शासन ने निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गत आठ अगस्त को जिला जेल का निरीक्षण किया था, इस दौरान जेल में निषिद्ध सामग्री मिली थी व अनियमितताएं पाई गई थी।
शासन ने इसके पूर्व जेल अधीक्षक डॉ यू पी मिश्र को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक जांच के आदेश दिए हैं। दोनों अधिकारियों को डॉ सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।