Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेकां नेताओं की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दे रहा है जम्मू-कश्मीर प्रशासन : उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला Omar Abdullah

उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सत्तारूढ़ दल और प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शोपियां में नेशनल कांफ्रेस के नेताओं की खरीद फरोख्त और दलबदल की सुविधा के लिए पार्टी नेताओं को हिरासत में रख रहा है। श्री अब्दुल्ला ने बताया कि पुलिस और प्रशासन नेताओं की खरीद फरोख्त और दल बदल को बढ़ावा दे रहे हैं। ये दल सीटें नहीं जीत सकते इसलिए अब वे बहुमत के लिए पैसे, बाहुबलियों और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नीतीश कैबिनेट में 103 नए नगर पंचायत और 8 नए नगर परिषद के निर्माण को मंजूरी

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शोपियां जिले में हमारे नेताओं को पुलिस द्वारा ‘निवारक गिरफ्तारी’ में क्यों रखा गया है? जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन खरीद फरोख्त और दलबदल को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां एक महिला उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी-टीम में शामिल हो गयी जिसे नेकां का जनादेश मिला था।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी और उनकी कठपुतलियों के साथ मिलकर पक्षपातपूर्ण राजनीति खेलने के लिए इस प्रशासन पर शर्म आती है। ये दल सीटें नहीं जीत सकते थे इसलिए अब वे बहुमत के लिए धन , बाहुबल, धमकी तथा सरकारी दबाव का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि नेकां के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीतने वाली महिला यास्मीन जान की तस्वीर भी पोस्ट की जो बाद में सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी की अपनी पार्टी में शामिल हो गई।

Exit mobile version