नई दिल्ली। दिवाली से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर माहौल बिगाड़ने के इरादे से शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर व कई अन्य जगहों पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हुए है। एक गुरेज सेक्टर और दो सैनिक उरी सेक्टर में शहीद हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आठ जवानों को मार गिराया। इनमें पाक सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांड़ो भी शामिल हैं। 10-12 पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire along the Line of Control in Keran sector of Kupwara, earlier today.
(Video Source: Indian Army) pic.twitter.com/xxT57UkE35
— ANI (@ANI) November 13, 2020
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को तीन सेक्टरों में गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया। इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बारामुला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।अधिकारियों ने कहा कि सभी सेक्टरों में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
10-12 Pakistan Army soldiers injured in the Indian Army firing in which a large number of Pakistan Army bunkers, fuel dumps, and launch pads have also been destroyed: Indian Army sources https://t.co/a0i87hfJD8
— ANI (@ANI) November 13, 2020
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 7-8 पाकिस्तान सैनिकों की मौत हो गई है। इसमें पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के 2-3 कमांड़ो भी शामिल हैं। इसी के साथ जवाबी कार्रवाई में 10-12 पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान सेना के कई बंकर और लॉन्च पैड भी नष्ट हो गए हैं।
यह जानकारी एसडीएम बारामूला, रेयाज अहमद मलिक ने दी है। उन्होंने बताया कि उसी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में तीन नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया था ढेर
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की थी शोपियां के कुटपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 34आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया था।
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की इस दौरान दो आतंकी मारे गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि इन आतंकियों को पहले आत्मसमर्पण का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।