Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए 2473 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Jammu Kashmir Panchayat Chunav

जम्मू-कश्मीर में होने वाले जिला विकास परिषद (डीडीसी) तथा पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गयी।

जम्मू-कश्मीर के चुनाव आयुक्त के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक अंतिम रिपोर्ट मिलने तक कुल 2473 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें 352 लोगों ने जिला विकास परिषद के पद, 360 उम्मीदवारों ने सरपंच और 1761 प्रत्याशियों ने पंच के पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

लखनऊ: गोबर से बने एक लाख दिये से आज रोशन होगा गोमती का झूलेघाट

नामांकन दाखिल करने वालों में सभी प्रमुख राष्ट्रीय तथा स्थानीय दलों के नेता शामिल हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।

डीडीसी के पहले चरण के मतदान के लिए कुल 2644 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पहले चरण के मतदान के लिए कुल 7,03,620 मतदाता हैं।

Exit mobile version