Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीरः पुंछ सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार

encounter with Poonch security forces

शोपियां एनकाउंटर

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। वहीं उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

बता दें कि मुगल रोड डुगरान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया गया, बावजूद इसके आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय और दो पाकिस्तानी आतंकी घिरे हुए हैं।

लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ममता सरकार गंभीर चुनौती : जगदीप धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की है। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मुगल रोड के पास मुठभेड़ चल रही है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया है। मुठभेड़ पुंछ जिले के दुगरान पोशाना इलाके में चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले तीन आतंकवादी पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर शोपियां की ओर जा रहे थे।  एक इनपुट के आधार पर पुलिस पार्टियां उनका पीछा करते हुए शुक्रवार को मुठभेड़ स्थल पहुंची, लेकिन बर्फबारी के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं कर सकीं

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख ने कहा कि रविवार दोपहर को आतंकियों से संपर्क कर उन्हें आत्मसमर्पण का प्रस्ताव दिया गया था। यहां कुल तीन आतंकी हैं, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और दो पाकिस्तानी शामिल हैं। आत्मसमर्पण के प्रस्ताव के बदले उन्होंने कॉर्डन टीम पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की स्थानीय इकाई भी इस संयुक्त अभियान का हिस्सा है।

Exit mobile version