एक्ट्रेस जसलीन मथारू सुर्खियों में तब आई थीं, जब सिंगर अनूप जलोटा संग वह कपल के रूप में ‘बिग बॉस 12’ की कंटेस्टेंट बनी थीं। दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा काफी हुई थी। इस बात ने फैन्स को शॉक कर दिया था। हालांकि, बाद में अनूप जलोटा ने कबूल किया था कि यह सिर्फ एक नाटक था, चर्चा में आने का और शो का हिस्सा बनने का।
पिछले साल जसलीन मथारू ने ऐलान किया था कि वह अनूप जलोटा संग दोबारा ऑनस्क्रीन नजर आने वाली हैं। दोनों फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे। इस फिल्म का जसलीन मथारू ने पोस्टर भी शेयर किया था। हालांकि, लॉकडाउन के कारण फिल्म का काम अधूरा रह गया था, लेकिन अब वह तैयार है और जल्द रिलीज भी होगी।
युवती के साथ दरिंदगी, बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर बोरे में भरकर जलाया
जसलीन ने जूम डिजिटल संग बातचीत में अनूप जलोटा संग काम करने को लेकर खुलकर बात की। जसलीन ने कहा, “आप मुझे अनूप जलोटा जी संग देखेंगे जो देश के भजन सम्राट हैं। हम साथ आ रहे हैं, लोगों को फिर से हिलाने के लिए। अनूप जी का नया अवतार इसमें दिखाई देगा। वह एक रैपर की भूमिका निभा रहे हैं। वह फिल्म में रैपिंग करते नजर आएंगे जो लोगों के लिए देखना बहुत अलग होगा।”
जसलीन ने कुछ समय पहले अनूप जलोटा संग खुद की फिल्म के किरदार से जुड़ी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “हाय, आखिरकार चलो काम शुरू। आने वाली हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वो मेरी स्टूडेंट है, अनूप जलोटा जी के साथ।”