नई दिल्ली | भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। मेजबान टीम के खिलाफ अब तक बुमराह अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो मुकाबले हारकर भारत टूर्नामेंट गंवा चुकी है, लेकिन टीम इंडिया के सभी पांच अहम गेंदबाज (मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह) अब भी ऑस्ट्रेलिया में सही लाइन और लेंथ को पाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 29 नवंबर को खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 389 रन बना डाले थे। एक भी भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब नहीं हो सका। वैसे बुमराह ने पहले ओपनिंग स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
मार्नस लाबुशेन ने कहा- भारत के खिलाफ टेस्ट में हमें थोड़ा फायदा मिलेगा
हालांकि, बाद में नजारा बिल्कुल बदल गया जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने 12वां ओवर करने आए बुमराह पर 12 रन बटोरे। इसके बाद 40वें ओवर में मेजबान टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुमराह की 6 गेंदों पर 13 रन हासिल किए। कुल मिलाकर 10 ओवर में उन्होंने 1 मेडन सहित 79 रन लुटाए। इस दौरान बुमराह को एकमात्र कामयाबी मार्नस लाबुशेन के रूप में मिली। अपने खराब प्रदर्शन को लेकर वे भी काफी निराश दिखे और इसकी झलक बीच मैदान में भी नजर आई जब 30 यार्ड पर फील्डिंग के दौरान गुस्से में वे अपना पैर मैदान पर मारते दिखाई दिए।
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की धुरी बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान सीरीज के दो मैचों में अबतक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में 10 ओवर में 73 रन देकर एक विकेट और दूसरे मैच में 10 ओवर में 79 रन देकर एक विकेट लिया। दो मैचों में 20 ओवर की गेंदबाजी में 152 रन खर्च करने वाले बुमराह मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के सबसे महंगे तेज गेंदबाज साबित हुए हैं।