उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र में सोमवार शाम बिजली गिरने से दसवीं के छात्र की मृत्यु हो गई जबकि उसका बड़ा भाई झुलस गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दाउदपुर (अहिलादपुर) निवासी कमलेश का 15 वर्षीय पुत्र आनन्द बड़े भाई के साथ धान के खेत में काम कर रहा था । उसी समय बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से आनंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका भाई गंभीर झुलस गया।
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के खाते में SBI ने जमा कराए छ लाख रुपए, जाने क्या है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि आनंद के भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया है।