नई दिल्ली| ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि मामले में गीतकार जावेद अख्तर ने गुरुवार को अंधेरी की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना की ओर से खुद पर की गई टिप्पणियों को लेकर जावेद अख्तर ने मुकदमा किया है।
शिकायत के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट ने जावेद अख्तर का बयान रिकॉर्ड किया। बीते महीने ही जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा किया था। वेरिफिकेशन के बाद अब कोर्ट शिकायत दर्ज करने को लेकर उनके वकील निरंजन मुंदरगी का पक्ष सुनेगा। यदि शिकायत को स्वीकार किया जाता है तो फिर अदालत की ओर से कंगना रनौत को मानहानि केस के तहत नोटिस जारी किया जाएगा।
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को कोर्ट से मिली फौरी राहत, मकान गिराने पर लगी रोक
जावेद अख्तर ने अपने वकील के जरिए 2 नवंबर को सेक्शन 499 और 500 के तहत मानहानि के केस के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीते 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और कंगना रनौत के बयान से उनकी छवि को ठेस पहुंची है। दरअसल कंगना ने टीवी इंटरव्यू में कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी दी थी। कंगना के इस दावे के खिलाफ ही जावेद अख्तर ने शिकायत फाइल की है।