लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप के लेसा के जेई को सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है। शनिवार को मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी भवानी सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। मौजूदा समय चिनहट डिवीजन के लौलाई उपकेंद्र में तैनात जूनियर इंजीनियर आलोक रंजन पर यह कार्रवाई हुई है। उनके ऊपर काम करने के नाम पर पांच लाख रुपए घूस (Bribe) मांगने का आरोप था। पिछले दिनों इसको लेकर एक ऑडियों भी वायरल हुआ था।
इसमें साफ सुनाई पड़ रहा था कि किस तरह से जेई 7 पोल व 63 केवीए ट्रांसफार्मर की लाइन बनाने के नाम पर पांच लाख रुपए मांग रहा है। इसके बाद जांच बैठी थी। जांच का प्राथमिक रिपोर्ट में उनकी आवाज पाई गई और उनको सस्पेंड कर अयोध्या चीफ इंजीनियर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
चिनहट लौलाई इलाके के उपभोक्ता सुहैल अहमद ने बिजली को लेकर अप्लाई किया था। इसके लिए उनकी जेई से जब फोन बात हुई तो आलोक रंजन ने 7 पोल व 63 केवीए ट्रांसफार्मर की लाइन बनाने के नाम पर पांच लाख रुपए मांगें। ऐसा नहीं करने की स्थिति में कनेक्शन नहीं देने की बात हुई।
इश्क में अंधी पत्नी ने खेली खून की ‘होली’, पति और 2 बेटों का रेत दिया गला
उसके बाद मामले में एक्सईएन से शिकायत हुई, हालांकि वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद उपभोक्ता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। वहां से मामला एमडी के संपर्क में आया। मामले में एक्सईएन से रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट के बाद जेई को तुरंत हटा (Suspended) दिया गया है।