लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के कोरैया गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली गुल होने से कारागार राज्य मंत्री और हरगांव (सीतापुर) विधायक सुरेश राही नाराज़ होकर मंगलवार देर शाम को धरने पर बैठ गए। कनिष्ठ अभियंता के व्यवहार से दुखी मंत्री के विरोध के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार देर रात एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित (Suspended) कर दिया।
कोरैया में 20 दिनों से बिजली गुल होने की जानकारी मिलने पर, राही गाँव पहुँचे और कनिष्ठ अभियंता रमेश मिश्रा से फ़ोन पर बात की। कनिष्ठ अभियंता ने कथित तौर पर मंत्री से उपेक्षापूर्ण लहजे में बात की जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस बहस का एक वीडियो, जिसमें राही की हताशा और मिश्रा की उदासीनता साफ़ दिखाई दे रही थी, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मंत्री ने विरोध प्रदर्शन किया और यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और एमवीवीएनएल के एमडी को फ़ोन करके तत्काल कार्रवाई की माँग की। मंत्री ने दावा किया कि कनिष्ठ अभियंता का आचरण अनुशासनहीनता के समान है।
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कनिष्ठ अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) करने की घोषणा की। शर्मा ने कहा, ‘जनता की शिकायतों के प्रति असंवेदनशीलता या कदाचार के लिए कड़ी सज़ा दी जाएगी।’