Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे 5 अक्टूबर को किए जाएंगे जारी

jee advanced

जेईई एडवासं

पटना| आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे 5 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। नतीजे आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मूर्ति त्रिपाठी का कोरोना से निधन, पार्टी में शोक की लहर

इससे पहले रविवार को पटना सहित राज्य के कुल 72 परीक्षा केंद्रों पर जेईई एडवांस का आयोजन किया गया। इसमें लगभग तीस हजार छात्रों ने भाग लिया। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी।  दो पाली में आयोजित परीक्षा के बाद छात्रों ने बातचीत में बताया कि मैच और फिजिक्स के प्रश्न स्तरीय थे और कुछ प्रश्न उलझाने वाले भी थे।

छात्रों ने रसायन शास्त्र के प्रश्नों को सरलता से हल कर लिया। कुछ छात्र गणित तो कुछ फिजिक्स में उलझते दिखे। एपियरिंग छात्रों को विशेष परेशानी हुई। पटना में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां लगभग 15000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

हाथ धुलाकर मिली इंट्री : एंट्री  के दौरान छात्र काफी देर तक लाइन में खड़े रहे। प्रतिभागियों को बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। परीक्षार्थी को थर्मल स्क्रीनिंग एवं साबुन से हाथ धुलाने के बाद ही इंट्री दी गई। सभी छात्रों को सेंटर पर नया मास्क दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन कमरे की व्यवस्था की गई थी, जबकि सभी छात्रों के बीच शारीरिक दूरी का पालन के लिए दो कम्प्यूटर के बीच गैप दिया गया था।

नीट यूजी परीक्षा की आंसर की जारी, OMR शीट नहीं कराई गई उपलब्ध

प्रश्न पत्र के स्तर को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ प्रश्न बेहद कठिन थे थर्मोडायनेमिक्स के चार सवाल पूछे गये थे। गणित में कैलकुलस ने छात्रों का सिर चकरा दिया। फिजिक्स में मॉर्डन फिजिक्स के सवालों ने छात्रों को खूब परेशान किया। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री की तुलना में इनऑर्गेनिक एंड फिजिकल कैमिस्ट्री के ज्यादा कठिन थे। इस वर्ष आईआईटी दिल्ली के निर्देशन में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का परिणाम पांच अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

Exit mobile version