Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

JEE Main के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

JEE Mains

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन (JEE Main) सेशन 1 एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा 23 जून से शुरू होगी और 29 जून तक जारी रहेगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट्स jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर लाइव है।

JEE Main डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: अपना एप्‍लीकेशन नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्‍टेप 4: सब्मिट पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा।

स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

JEE Main 2022 Session 1 परीक्षाएं 23 जून से 29 जून तक आयोजित की जाएंगी। ऑफलाइन एग्‍जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर के साथ डेट ऑफ बर्थ/ पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

आर्मी सेंट्रल कमांड में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

बता दें कि एग्‍जाम सेंटर पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही मान्‍य होगा और किसी को भी डाक के माध्‍यम से या ईमेल पर हॉल टिकट नहीं भेजा जाएगा।

Exit mobile version