Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

JEE Main एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Mains

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब कुछ ही समय में JEE Main 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने वाला है. जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा पूरे देश में 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी.

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड और एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे.

JEE Main जनवरी सेशन की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. NTA द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द ही जारी की जाएगी, जबकि जेईई मेन 2023 के एडमिट कार्ड इस महीने के तीसरे सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

JEE Main Admit Card डाउनलोड करने का तरीका

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: अब उम्मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करना होगा.

स्‍टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

Twitter बेच रहा हैं ब्लू टिक, तालिबानियों ने खरीदना किया शुरू

एनटीए JEE Main का पेपर CBT मोड में दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा क्‍वालिफाई करनी होगी. उम्मीदवारों को B.E./B.Tech पेपर में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवारों में स्कोर करना होगा. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

Exit mobile version