Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

JEE Mains ने जारी किए एड्मिट कार्ड, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

JEE Mains

JEE Mains

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स री- एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह री- एग्जाम एडमिट कार्ड कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली और सतारा के उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है.

क्योंकि इन इलाकों के उम्मीदवार हाल ही में हुई JEE मेन्स परीक्षा 2021 में तेज़ बारिश के चलते उपस्थित नहीं हो पाए थे. जिसके बाद NTA ने उपरोक्त क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की थी. एनटीए की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार जेईई मेन्स री-एग्जाम का आयोजन 3 अगस्त और 4 अगस्त को किया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं.

सत्र -3 जेईई मेन्स के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” पर क्लिक करें.

नई शिक्षा नीति के 1 साल पूरे होने पर PM मोदी ने दी बधाई, शिक्षा से जुड़ी योजनाएं लॉन्च की

आवश्यक डिटेल भरें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए उसकी एक प्रति रख लें.

अधिसूचना के अनुसार पेपर 1 (B.E./B.Tech.) 3 और 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा पेपर 2A और 2B (B.Arch./B.Planning) 5 अगस्त को आयोजित होगा. परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.

Exit mobile version